राष्ट्रपति जी पर ‘फर्स्ट सिटिजन: प्रणब मुखर्जी इन राष्ट्रपति भवन’ नामक शीर्षक की पुस्तक का 2 जुलाई को विमोचन होगा।

राष्ट्रपति भवन : 01-07-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (02 जुलाई 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ‘फर्स्ट सिटिजन: प्रणब मुखर्जी इन राष्ट्रपति भवन’ नामक कॉफी टेबल बुक की प्रथम प्रति प्राप्त करेंगे। द वीक पत्रिका द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन डॉ कर्ण सिंह द्वारा राष्ट्रपति तथा द वीक के प्रबंध संपादक, श्री फिलिप मैथ्यू की उपस्थिति में किया जाएगा।

यह कॉफी टेबल बुक द वीक में ‘फर्स्ट सिटिजन’ शीर्षक के तहत जनवरी 2013 से मई 2014 के बीच प्रकाशित लेखों का संकलन है। इसमें देशवासियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर राष्ट्रपति जी द्वारा उनके उन तक पहुंचने की राष्ट्रपति जी की पहलें, देश और विदेश की उनकी यात्राएं, राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोलने के लिए की गई नई पहलें, राष्ट्रपति के पद से जुड़े समारोह तथा किचन आदि विषय सामग्री शामिल हैं।

इस पुस्तक में राष्ट्रपति भवन के संग्रह से भूतपूर्व राष्ट्रपतियों के संग्रहणीय चित्र, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया, कई रोचक सूचनाएं तथा राष्ट्रपति द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु, रवीन्द्रनाथ टैगोर तथा स्वामी विवेकानंद पर लिखे गए तथा द वीक में प्रकाशित तीन लेख भी शामिल हैं।

इस पुस्तक की प्रस्तावना में राष्ट्रपति ने लिखा है ‘रायसीना हिल तथा राष्ट्रपति भवन के अंदर और इसके आस-पास स्थित इमारतें पांच दशकों के दौरान मेरे अधिकांश सार्वजनिक जीवन का रंगमच रही हैं। पद ग्रहण करने से पूर्ण या तो विभिन्न सरकारों में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए या फिर संसद में बजट प्रस्तुत करने से पहले उस पर राष्ट्रपति को जानकारी देने के लिए मैं कई बार राष्ट्रपति भवन आया था। परंतु इस शानदान इमारत के ऐतिहासिक पीठ के रूप में तथा ‘जीती जागती विरासत’ के रूप में इसके महत्व से मैं तभी अवगत हुआ जब इसमें निवासी बन कर आया। हमारी राजनीतिक व्यवस्था में राष्ट्रपति का मौलिक कर्तव्य तथा उत्तरदायित्व संविधान के रक्षक के रूप में कार्य करना है। परंतु इस कार्य से परे ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिसमें राष्ट्रपतियों ने अपनी रुचि के क्षेत्र को विकसित किया है। मेरी प्राथमिकता, अन्य वस्तुओं के अलावा, राष्ट्रपति भवन को भारत की जनता के लिए खोलना तथा इसे इसका प्राचीन वैभव लौटाना रही है।’’

द वीक मलयाला मनोरमा समूह द्वारा प्रकाशित भारत की एक प्रमुख समाचार पत्रिका है ,जिसके 125वें वार्षिक समारोह का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2013 में कोट्टायम में किया गया था। द वीक का प्रकाशन 1982 से हो रहा है।

यह विज्ञप्ति 1025 बजे जारी की गई।