‘चेंजिंग ऑफ गार्ड’ समारोह 30 मार्च को आयोजित नहीं होगा
राष्ट्रपति भवन : 25-03-2013
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला समारोहिक ‘चेंजिंग ऑफ गार्ड’ समारोह 30 मार्च, 2013 (शनिवार) को आयोजित नहीं होगा क्योंकि उस दिन राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति के अंगरक्षक को रजत तूर्य तथा तूर्य पताका प्रदान करने संबंधी समारोह आयोजित होगा।
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई