चेंज ऑफ गार्ड समारोह 08 अप्रैल को 1030 बजे आयोजित किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 06-04-2017

राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह बांग्लादेश जनवादी गणराज्य के प्रधानमंत्री को दिए जा रहे समारोहिक स्वागत के कारण इस शनिवार (06 अप्रैल, 2016) अपने नियमित समय 0800 बजे के स्थान पर 1030 बजे आयोजित किया जाएगा।

यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई।