भारत सरकार जनकपुर में तीर्थयात्रा की सुविधा के लिए दो धर्मशालाएं निर्मित करेगी

राष्ट्रपति भवन : 04-11-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (04 नवम्बर, 2016) नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर का दर्शन किया।

मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘जनकपुर के पवित्र शहर में जानकी मंदिर में दर्शन करना मेरे लिए यादगार बन गया है। यह महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदुओं में से एक है।

मुझे विश्वास है कि जनकपुर और प्राचीन भारतीय नगरी अयोध्या के बीच ट्वीन-सिटी करार हमारी जनता के बीच निकट संबंध को मजबूत करेगा और सहयोग में समर्थन करेगा- विशेषकर इस क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन में।

मुझे नेपाल की सरकारी यात्रा के दौरान यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत सरकार इस प्राचीन नगरी के तीर्थयात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए जनकपुर धाम के परिक्रमा पथ में दो धर्मशालाओं का निर्माण करेगी।

मैं जानकी मंदिर के प्राधिकारियों और जनकपुर की जनता को मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उनकी गर्मजोशी और स्नेह ने मुझे भीतर तक निरंतर छुआ है। मैं भारत की सरकार और जनता की ओर से उन्हें छठ पर्व की बधाई और उनकी प्रगति और खुशहाली के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।