भारत के राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम ‘दोस्ती’ के तहत दिल्ली आए हुए कश्मीर के विद्यार्थियों से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 25-08-2012
उत्तर कश्मीर के सुदूर बांदीपुर कस्बे के कुछ विद्यार्थी आज राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मिले। उनके साथ स्टेप बाई स्टेप, नोएडा के विद्यार्थी थे। आर्मी गुडविल स्कूल, बांदीपुर, जम्मू और कश्मीर के ये विद्यार्थी भारतीय सेना सद्भावना कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी आदान-प्रदान कार्यक्रम ‘दोस्ती’ के अंतर्गत दिल्ली आए हुए थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने इस पहल के लिए सेना को बधाई दी और कार्यक्रम के सफल होने की कामना की। उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति में भिन्नता के बावजूद हम सब भारतीय हैं।
यह विद्यार्थी आदान-प्रदान कार्यक्रम सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स (गढ़वाल राइफल्स) द्वारा स्टेप बाई स्टेप स्कूल, नोएडा के सहयोग से भारतीय सेना की 81 माऊंटेन ब्र्रिगेड के मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इसका विषय ‘मैत्री के माध्यम से शिक्षा’ है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य कश्मीर के विद्यार्थियों को कश्मीर से बाहर की दुनिया के दर्शन करवाना है ताकि वापस कश्मीर राज्य जाकर वे सद्भावना और शांति व समृद्धि के संदेश का प्रसार करें। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता के परम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युवाओं के मन में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पैदा करेगा।
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई