भारत के राष्ट्रपति ने वाराणसी में भगदड़ से हुई जनहानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को लिखा

राष्ट्रपति भवन : 16-10-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल वाराणसी में भगदड़ से हुई जनहानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को लिखा है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भगदड़ के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है जिसमें अनेक लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हो गए। मुझे ज्ञात है कि राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं।

मैं राज्य सरकार और अन्य प्राधिकरणों से आग्रह करता हूं कि वे अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों को सभी संभावित मदद तथा घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करें।

कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित कर दें। मैं घायल जनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति0940 बजे जारी की गई।