भारत के राष्ट्रपति ने थाइलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक व्यक्त किया है
राष्ट्रपति भवन : 13-10-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने थाइलैंड के महामहिम नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, ‘थाइलैंड के महामहिम नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदनाएं। भारत की जनता थाइलैंड के लोगों के दुख और पीड़ा में शामिल है।’
यह विज्ञप्ति 1150 बजे जारी की गई।