भारत के राष्ट्रपति ने तमिलनाडु में अतिवृष्टि के कारण हुई जनक्षति पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 03-12-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अतिवृष्टि के कारण चेन्नै तथा तमिलनाडु के विभिन्न भागों में हुई जनहानि और बुनियादी अवसंरचना के गंभीर नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।
तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ. के. रोसैया को अपने संदेश में कहा है, ‘मुझे चेन्नै तथा तमिलनाडु के विभिन्न भागों में जनक्षति तथा अवसंरचना के गंभीर नुकसान के बोर में जानकर अत्यंत दु:ख हुआ है।’
मुझे ज्ञात है कि राहत और बचाव प्रयास जारी हैं और मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु की जनता धैर्य और साहस के साथ इस त्रासदी पर नियंत्रण कर लेगी।
मैं उनके दु:ख को अनुभव करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है तथा मैं उन सभी के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं जिनका जीवन प्रभावित हुआ है। मैं राज्य सरकार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नागरिक समाज संगठनों तथा बचाव कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं क्योंकि वे जीवन बचा रहे हैं और प्रभावित जन के कष्टों को कम कर रहे हैं।
मैं शोकाकुल परिवारों तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार और अन्य सभी प्राधिकरणों का आह्वान करता हूं। इस कठिन घड़ी के दौरान मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं।
यह विज्ञप्ति 09:30 बजे जारी की गई।