भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति निलयम में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गणमान्य व्यक्तियों के लिए भोज का आयोजन किया

राष्ट्रपति भवन : 07-07-2015

भारत के राष्ट्रपति ने अपने दस दिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली प्रस्थान की पूर्व संध्या पर आज (07 जुलाई 2015)राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गणमान्य व्यक्तियों तथा जनता के लिए भोज का आयोजन किया।

इस भोज में श्री ई एस.एल नरसिम्हन,तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल; श्री के चंद्रशेखर राव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री; श्री बंडारु दत्तात्रेय, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); श्री के. स्वामी गौड, अध्यक्ष, तेलंगाना विधान परिषद; श्री एस मधुसूधन चारी, अध्यक्ष, तेलंगाना विधानसभा; न्यायमूर्ति श्री दिलीप बाबासाहेब भोसले, तेलंगाना और आंध्र पद्रेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश; श्री के. जना रेड्डी, नेता, प्रतिपक्ष, तेलंगाना विधानसभा तथा डॉ. चक्रपाणि, अध्यक्ष आंध्र प्रदेश विधान परिषद शामिल थे।

यह विज्ञप्ति1900 बजे जारी की गई।