भारत के राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल में चट्टान खिसकने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 01-07-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (01 जुलाई, 2015) पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में चट्टान खिसकने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया।
श्री केशरीनाथ त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘मुझे आज पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में भारी वर्षा के कारण चट्टानें खिसकने के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ है जिसके कारण कई जानें गईं, कुछ लोग घायल हुए तथा संपत्ति को क्षति पहुंची है। मैं समझता हूं कि कुछ लोग अभी गुम हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य इस समय जारी हैं।
मैं राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि अपने परिजनों को खोने वाले शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा घायलों को चिकित्सि सहायता प्रदान की जाए।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना से अवगत कराएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2130 बजे जारी की गई।