भारत के राष्ट्रपति ने पंजाब में गैस रिसाव दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 14-06-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पंजाब के लुधियाना जिले में गैस रिसाव दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।
पंजाब के राज्यपाल, श्री कप्तान सिंह सोलंकी को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे शुक्रवार की रात पंजाब के लुधियाना जिले में गैस रिसाव दुर्घटना के बारे में जानकर दु:ख हुआ है जिसमें कई लोगों की जान चली गई तथा काफी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां गैस रिसाव से प्रभावित लोगों तथा शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रही हैं।
कृपया दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की मेरी प्रार्थना तथा मृतकों के परिजनों को हार्दिक संवेदना से अवगत करवाएं।’’
यह विज्ञप्ति 1505 बजे जारी की गई।