भारत के राष्ट्रपति कल मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 02-10-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (03 अक्तूबर, 2016) ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की यात्रा करेंगे जहां वह जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में समेकित आवास एवं झुग्गी-झोपड़ी विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए मकान की चाबियां और स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर के 60वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे।
यह विज्ञप्ति 1000 बजे जारी की गई।