भारत के राष्ट्रपति कल अखिल भारतीय सेवा के 91वें स्थापना पाठ्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेंगे

राष्ट्रपति भवन : 08-12-2016

भारत के राष्ट्रपति, कल (09 दिसंबर, 2016) उत्तराखंड (मसूरी) का दौरा करेंगे जहां वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में अखिल भारतीय सेवा के 91वें स्थापना पाठ्यक्रम के विदाई समापन में मुख्य अतिथि होंगे।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।