भारत के राष्ट्रपति दक्षिणी प्रवास के बाद दिल्ली वापस आए

राष्ट्रपति भवन : 31-12-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी दक्षिण के चौदह दिन के प्रवास के बाद सिकंदराबाद से आज अपराह्न (31 दिसम्बर, 2015) दिल्ली वापस आ गए।

राष्ट्रपति कल (01 जनवरी, 2016) विशिष्ट गणमान्य और आम जनता तथा राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों से नववर्ष की बधाई ग्रहण करेंगे। 4 जनवरी, 2016 को राष्ट्रपति मुख्य सूचना आयुक्त, श्री आर.के. माथुर को पद की शपथ दिलवाएंगे।

यह विज्ञप्ति1850 बजे जारी की गई।