आगा खान ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 19-09-2013

हिज हाइनेस आगा खान ने आज (19 सितंबर, 2013) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत आगा खान का तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों और वंचितों को सेवा प्रदान करने के उनके महान मिशन का बड़ा प्रशंसक रहा है। सहिष्णुता तथा मानवता की सेवा पर आगा खान द्वारा जो बल दिया जा रहा है, वह संप्रदायवाद तथा कट्टरवाद का सामना करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।

राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि आगा खान नेटवर्क के तहत आने वाली संस्थाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, संस्कृति तथा लोगों के रोजगार को बढ़ावा देने जैसी विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन में केंद्रीय तथा राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के साथ निकट सहयोग के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने नेटवर्क द्वारा हुमायूं के मकबरे के उद्यान की पुनरुद्धार परियोजना की भी प्रशंसा की।

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।