भारतीय रक्षा संपदा सेवा के परिवीक्षाधीनों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 25-05-2015
भारतीय रक्षा संपदा सेवा के 2014 बैच के 9 परिवीक्षाधीनों के एक समूह ने आज (25 मई, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इन परिवीक्षाधीनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारतीय रक्षा संपदा सेवा 62 छावनियों के शहरी प्रशासन को संभालने वाली अत्यंत महत्त्वपूर्ण संस्था है। भारतीय रक्षा संपदा सेवा पर छावनी नगरियों के शहरी प्रबंधन एवं उन्हें स्थानीय स्व-शासन के मॉडलों के रूप में विकसित करने तथा उनके रखरखाव का महत्त्वपूर्ण दायित्व है। यह संगठन यह सुनिश्चित करता है कि सभी छावनियों में पर्यावरण अनुकूल पर्यावास मौजूद हो।
राष्ट्रपति जी ने परिवीक्षाधीनों का आह्वान किया कि वे छावनियों में सेवा सुपुर्दगी बेहतर बनाने के लिए नवान्वेषी उपाय अपनाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें उन्नत प्रबंधन उपायों को सीखना और अपनाना चाहिए क्योंकि रक्षा भूमि प्रबंधन के संचालन के लिए उच्च स्तर की कुशलता तथा पेशेवराना दक्षता जरूरी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक प्रमुख सेवा के सदस्यों के रूप में उन्हें यह याद रखना चाहिए कि देश उनसे दृढ़विश्वास के जज्बे तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण की अपेक्षा रखता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे महत्त्वपूर्ण सेवा से अपेक्षित उच्चतम स्तर की पेशेवराना दक्षता, समर्पण, प्रतिबद्धता तथा ईमानदारी के साथ कार्य करें।
यह विज्ञप्ति 1945 बजे जारी की गई।