दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 26-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता दिवस (27 अप्रैल 2015) की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका गणराज्य की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति,महामहिम श्री जैकब जी ज़ुमा को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की सरकार और जनता की ओर से दक्षिण अफ्रीका की मैत्रीपूर्ण जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संबंधों की जड़ें इतिहास में गहराई से आबद्ध हैं तथा धीरे-धीरे ये संबंध राजनीतिक,आर्थिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में विविध गतिविधियों के बहुआयामी संबंधों की विशेषताओं से युक्त कार्यनीतिक साझीदारी में विकसित हो चुके हैं। इब्सा तथा ब्रिक्स मंचों के अंतर्गत हमारे सहयोग ने हमारे संबंधों को और अधिक महत्व तथा मजबूती प्रदान की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम अपने दोनों देशों की जनता के परस्पर लाभ के लिए अपने द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ करेंगे।

महामहिम, कृपया अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा खुशहाली तथा दक्षिण अफ्रीका की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।’

यह विज्ञप्ति 11:05 बजे जारी की गई।