भारत के राष्ट्रपति ने मणिपुर में सैन्य कर्मियों पर आतंकी हमले की निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 05-06-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (04जून 2015) मणिपुर के चंदेल जिले में सैन्य कर्मियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

जनरल दलबीर सिंह, पीवीएसएम,यूवाईएसएम,एवीएसएम, वीएसएम,एडीसी,सेनाध्यक्ष को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे कल के आतंकी हमले के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है जिसमें मणिपुर के चंदेल जिले में अनेक सैन्य कर्मियों की जानें चली गईं और कई घायल हो गए।

अपना कर्तव्य निभा रहे सुरक्षा बलों पर हुए ऐसे आकस्मिक हमलों के साथ सख्ती से निबटा जाना चाहिए। मैं संबंधित सभी प्राधिकारियों से ऐसे घृणित हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने तथा मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करता हूं।

दुख की इस घड़ी में, मैं उन सैनिकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने कर्तव्य निभाने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। मुझे विश्वास है कि शोक संतप्त परिजनों को सभी संभावित सहायता तथा घायलों को चिकित्सीय मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।

कृपया मृत कर्मियों के परिजनों को मेरी शोक संवेदनाएं पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति1515बजे जारी की गई।