भारत के राष्ट्रपति 1 और 2 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगे

राष्ट्रपति भवन : 31-03-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 1 और 2 अप्रैल, 2015 के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगे।

राष्ट्रपति जी 1 अप्रैल, 2015 को रामकृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान, कोलकाता में आशुतोष कॉलेज के शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति जी 2 अप्रैल, 2015 को उत्तर 24 परगना के बारासात में रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के शारदा माँ बालिका कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वह दिल्ली लौटने से पूर्व कोलकाता में आद्यपीठ आनंद बी.एड. कॉलेज तथा दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यपीठ में 1000अनाथ बालकों के आवास के लिए नए पांच मंजिला भवन के लोकार्पण के साथ श्रीश्री आद्य माँ के अवतरण के शताब्दी वर्ष समारोहों का उद्घाटन भी करेंगे

यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।