राष्ट्रपति जी ने ‘वैदिक एस्ट्रोलॉजी: ए जर्नी थ्रू हिस्ट्री, प्रिंसिपल्स एंड मैथमेटिकल फाउंडेशन्स’ पुस्तक की प्रथम प्रति ग्रहण की
राष्ट्रपति भवन : 17-02-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (17 फरवरी, 2015) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में श्री जी. श्रीनिवासन द्वारा लिखित पुस्तक ‘वैदिक एस्ट्रोलॉजी: ए जर्नी थ्रू हिस्ट्री, प्रिंसिपल्स एंड मैथमेटिकल फाउंडेशन्स’ की प्रथम प्रति ग्रहण की। राष्ट्रपति ने श्री यशवंत सिन्हा से पुस्तक प्राप्त की, जिन्होंने औपचारिक रूप से इसका लोकार्पण किया था।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।