भारत के राष्ट्रपति ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

राष्ट्रपति भवन : 18-03-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री, महामहिम श्री ली कुआन येव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री,महामहिम श्री ह्सेन लूंग को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम श्री ली कुआन येव के स्वास्थ्य के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए आपको लिख रहा हूं।

आपसे मेरा अनुरोध है कि उनके पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाओं से उन्हें अवगत करा दें।

मुझे उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य मिला था तथा भारत सरकार में विभिन्न पदों पर सेवा करते हुए उनके साथ अपने संबंधों और कार्य की मुझे मधुर स्मृतियां हैं।

महामहिम, श्री ली कुआन येव ने न केवल आधुनिक सिंगापुर को स्वरूप प्रदान किया बल्कि वह विश्व में शांति और प्रगति में योगदान के लिए विश्व नेताओं के बीच प्रमुख स्थान रखते हैं। वह विकासशील देशों के मार्गदर्शक रहे हैं तथा उनकी सफल नीतियों ने ऐसे प्रतिमान स्थापित किए हैं जिन्हें बहुत से लोगों द्वारा अपनाया गया है।

मुझे विश्वास है कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान की जा रही है तथा उम्मीद है कि वह शीघ्र ही ठीक होकर अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करेंगे।’’

यह विज्ञप्ति 11:35 बजे जारी की गई।