राष्ट्रपति जी ने 35वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतिभागियों और पदक विजेताओं को बधाई दी है

राष्ट्रपति भवन : 14-02-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 35वें खेलों के समापन दिवस पर सभी प्रतिभागियों तथा पदक विजेताओं को बधाई दी है और उनसे आग्रह किया है कि वे खुद का तथा अपने परिवार, मित्रों और समुदाय का नाम रोशन करें।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्येक चार वर्ष बाद राष्ट्रीय खेल राज्यों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने तथा हमारे खिलाड़ियों को वह उत्कृष्टता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं जिसे वह प्राप्त कर सकते हैं। खेलकूद हर समुदाय और समाज के लिए महत्त्वपूर्ण है। उनसे राष्ट्रीय अखंडता को बढ़ावा मिलता है, राष्ट्रीय गर्व का समावेश होता है और मित्रता, भाईचारा तथा खेल भावना का विकास होता है।

राष्ट्रपति ने केरल को 1987 के बाद दूसरी बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए बधाई दी और कहा कि इस राज्य ने राज्यभर में व्यापक तथा अत्याधुनिक अवसंरचना खड़ी की है। उन्होंने आयोजकों को खेलों के कुशलतापूर्वक संचालन की बधाई दी, जिसमें 10000 से अधिक खिलाड़ियों ने 32 स्थलों पर 33 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और 412 स्वर्ण और रजत पदकों सहित 1363 पदक जीते।

यह विज्ञप्ति 18:20 बजे जारी की गई