भारत के राष्ट्रपति जी ने कर्नाटक में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण जनहानि पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 13-02-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13 फरवरी, 2015) अनेकल रोड, बेंगलूरु के निकट ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण जनहानि पर शोक व्यक्त किया।

कर्नाटक के राज्यपाल, श्री वाजुभाई वाला को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आज प्रात: अनेकल रोड, बंगलूरु के निकट ट्रेन के पटरी से उतरने तथा उसमें कई लोगों की जान जाने तथा बहुत से लोगों के घायल होने के बारे में जानकर दु:ख हुआ है। मैं समझता हूं कि इस समय बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं।

मैं राज्य सरकार तथा रेलवे प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।

कृपया शोकाकुल परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 19:20 बजे जारी की गई