राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रपति भवन के ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ किया
राष्ट्रपति भवन : 13-02-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13फरवरी, 2015)राष्ट्रपति भवन के‘उद्यानोत्सव’का शुभारंभ किया।
मुगल उद्यान आम जनता के लिए 14 फरवरी से 15 मार्च के दौरान प्रात: 9.30 बजे से सायं 4.00बजे तक खुले रहेंगे। लोग इस दौरान संपदा में आध्यात्मिक उद्यान,औषधि उद्यान,बोन्साई उद्यान तथा जैव-विविधता पार्क भी देख पाएंगे। यह उद्यान हर सोमवार रखरखाव के लिए बंद रहेगा।
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट नं. 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू की ओर से राष्ट्रपति भवन की ओर आने पर मिलता है। आगंतुक कृपया पानी की बोतलें,बच्चों के दूध की बोतलें,ब्रीफकेस,हैंड बैग/महिला पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर,छाता,खाद्य पदार्थ न लेकर आएं।
यह विज्ञप्ति 18:10 बजे जारी की गई