हुगली मोहसिन कॉलेज के एल.एल.बी. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 28-08-2014
हुगली मोहसिन कॉलेज के एल.एल.बी. के विद्यार्थियों के एक दल ने आज (28 अगस्त, 2014) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल के एक ऐसे प्रमुख तथा अग्रणी संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके पूर्व विद्यार्थियों में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे प्रख्यात व्यक्तित्व शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि कानून सभ्य समाज का सार है। उनका पहला काम है संविधान की मर्यादा को पूर्णत: बनाए रखना तथा हर हाल में लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना। उन्होंने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र तथा विकासमान समाज में न तो संविधान और न ही शासन कला के बुनियादी सिद्धांत कठोर और गतिहीन बने रह सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि परिस्थितियों में बदलाव आता रहता है जिन्हें संविधान के ढांचे के तहत सुलझाना होता है। इसलिए संविधान में बहुत से बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को उनके मन में सदैव सबसे ऊपर रहना चाहिए।
ये विद्यार्थी उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही देखने के लिए शिक्षण भ्रमण पर दिल्ली में हैं।
यह विज्ञप्ति 1935 बजे जारी की गई।