भारत के राष्ट्रपति ने उत्तराखण्ड के वनों में लगी भीषण आग के कारण हुई जन-क्षति पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 02-05-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तराखण्ड के वनों में लगी भीषण आग के कारण हुई जन-क्षति पर शोक व्यक्त किया है जिसने वायु प्रदूषण तथा पर्यावरण को हुई हानि पहुंचाते हुए राज्य के व्यापक क्षेत्रों को प्रभावित किया है।
उत्तराखण्ड के राज्यपाल, डॉ. के.के. पॉल को अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, मुझे वायु प्रदूषण तथा पर्यावरण को हानि पहुंचाते हुए राज्य के व्यापक क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली भीषण आग के बारे में जानकर दु:ख और पीड़ा हुई है।
मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड की सरकार और जनता तीव्रता और संकल्प के साथ इस चुनौती से निपट लेगी।
मैं अपने प्रिय और परिजनों को खो देने वालों के प्रति दु:ख तथा प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं पर्यावरण तथा हमारी जैवविविधता और मानव जीवन बचाने के लिए राज्य सरकार और सभी बचाव कर्मियों तथा सिविल सोसायटी संगठनों के प्रयासों की सराहना करता हूं।
मैं शोक संतप्त परिवारों तथा सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार और अन्य सभी प्रशासन का आह्वान करता हूं।
इस कठिन घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं उत्तराखण्ड की जनता के साथ हैं।
यह विज्ञप्ति 1145 बजे जारी की गई