भारत के राष्ट्रपति 23 अगस्त से 24 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 22-08-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 एवं 24 अगस्त2014 के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे।
23 अगस्त 2014को राष्ट्रपति दोमकल में दोमकल महिला कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह बरहामपुर में कृष्णनाथ कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे तथा जंगीपुर में छठे के.के.एम स्मृति स्वर्ण कप-ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
24 अगस्त 2014को, राष्ट्रपति जी एम.डी.आई मुर्शिदाबाद के परिसर का उद्घाटन करेंगे तथा मुर्शिदाबाद में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के प्रथम बैच को संबोधित करेंगे। उसी दिन दक्षिण ग्राम में दया द्वार अस्पताल के नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे तथा नई दिल्ली लौटने से पहले शिवपुर में भारतीय इंजीनियरी एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1625 बजे जारी की गई।