भारत के राष्ट्रपति ने श्री बी.के.एस. आयंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 20-08-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री बी.के.एस. आयंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पुत्र, श्री प्रशांत आयंगर को भेजे गए शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे श्री बी.के.एस. आयंगर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है।’
श्री आयंगर को पूरे विश्व में एक प्रख्यात योग शिक्षक के रूप में जाना जाता था। उन्हें आधुनिक योग को पहले भारत में और उसके बाद विश्वभर में स्थापित करने तथा लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने योग का एक विशिष्ट घराना स्थापित किया था जिसे आम तौर से ‘आयंगर योग’ के नाम से जाना जाता है तथा योग और दर्शन पर कई पुस्तकें लिखी जिन्हें नए एवं पुराने सभी योगकर्ताओं द्वारा प्रमाणिक माना जाता है।
सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को विश्वभर में फैलाने में उनकी सेवाओं को सम्मानित करते हुए श्री आयंगर को 1991में पद्म श्री 2002 में पद्म भूषण तथा 2011में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। श्री आयंगर के निधन से देश ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया है जिसने विश्वभर में लाखों लोगों को प्राचीन भारतीय ज्ञान के शिक्षण एवं प्रचार में संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों तथा श्री आयंगर के असंख्य शिष्यों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको तथा आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं मृतात्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं।
यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।