भारत के राष्ट्रपति ने हुदहुद चक्रवात के कारण आंध्रप्रदेश तथा ओडिशा में जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 16-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आंध्र पदेश तथा ओडिशा के विभिन्न जिलों में हुदहुद चक्रवात के द्वारा हुए जान-माल की क्षति पर शोक व्यक्त किया है।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, श्री ईएसएल नरसिम्हा को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा,‘‘आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों, खासकर विसाखापत्तनम् में हुदहुद चक्रवात के द्वारा जानमाल की क्षति पर मुझे अत्यंत दुख हुआ है। मैं समझता हूं कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारी प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं तथा जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उन्हें भी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी हार्दिक संवदेना पहुंचाएं।’’
ओडिशा के राज्यपाल, डॉ. एस.सी जमीर को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में हुदहुद चक्रवात के द्वारा हुए जानमाल की क्षति पर मुझे अत्यंत दुख हुआ है।
मेरा मन प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के साथ है। मैं समझता हूं कि इस समय बचाव और राहत कार्य जारी है।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकसंतप्त परिवारों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह इन परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’
यह विज्ञप्ति1150 बजे जारी की गई।