राष्ट्रपति जी ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में पदक विजताओं को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 03-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 2014 के एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें 4+400 मी॰रिले टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुश्री प्रियंका पवार, सुश्री टिंटू लुक्का,सुश्री मंदीप कौर तथा सुश्री एम आर पुवम्मा; स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान श्री सरदार सिंह और उनकी टीम के साभी सदस्य; स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी टीम की कप्तान सुश्री तेजस्वनीबाई और उनकी टीम के सभी सदस्य;स्वर्ण पदक विजेता पुरुष कबड्डी टीम की कप्तान श्री राकेश कुमार और उनकी टीम के सभी सदस्य; बॉक्सिंग सुपर हैवी(+91) में कांस्य पदक विजेता श्री सतीश कुमार;बॉक्सिंग पुरुष मिडिल (75) में कांस्य पदक विजेता श्री विकास कृष्ण तथा पुरुष गोला फेंक में कांस्य पदक विजेता श्री इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान , भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान औरभारतीय पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा" यह टीम द्वारा प्रदर्शित किए गए कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय के कारण ही संभव ही पाया है।"
अन्य विजताओं को अपने व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा ,"यह एक महान उपलब्धि है और आपने भारत का मान बढ़ाया है।"
यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई।