राष्ट्रपति जी ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय क्रीडा दल को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 05-08-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ग्लासगो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के समापन पर भारतीय क्रीडा दल को बधाई दी है।
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय क्रीडा दल के मिशन प्रमुख, श्री राज सिंह को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘स्कॉटलैंड में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के यादगार मौके पर मैं उन सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इसमें भाग लिया तथा अपने और हमारे देश के लिए सम्मान अर्जित किया।’
ये खेल विभिन्न देशों के लोगों और खिलाड़ियों को एक साथ लाने के लिए मजबूत सेतु सिद्ध हुए हैं और इस सबसे अधिक इसमें सर्वोत्तम मानवीय प्रयासों का प्रदर्शन दिखाई दिया है।
हमारे खिलाड़ियों ने नि:संदेह उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सराहनीय निश्चय, हिम्मत तथा महत्वकांक्षा का प्रदर्शन किया है और यह उनकी सफलता में सहायक रहा।
ये खेल उनके लिए भी अपने प्रयासों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सीखने का एक बड़ा अवसर रहे जो पदक नहीं जीत पाए।
मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी कठोर परिश्रम करना जारी रखेंगे और अपनी क्षमता को सिद्ध करेंगे जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारा राष्ट्रध्वज ऊंचा लहराता रहे।
यह विज्ञप्ति 1145 बजे जारी की गई।