श्री जोगेन चौधरी राष्ट्रपति भवन के प्रथम आवासी कलाकार होंगे

राष्ट्रपति भवन : 04-08-2014

‘लेखकों और कलाकारों के लिए आवासी योजना’ के अंतर्गत श्री जोगेन चौधरी, सांसद (राज्य सभा), विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के प्रोफेसर एमेरिटस तथा राष्ट्रपति भवन (1972-87) के पूर्व कीपर (आर्ट) को आरंभिक कलाकार के रूप में राष्ट्रपति भवन में निवास के लिए आमंत्रित किया गया है। श्री चौधरी की अनेक पेंटिग पहले ही राष्ट्रपति भवन कला संग्रह का भाग हैं।

श्री चौधरी आज (4 अगस्त, 2014) से चौदह दिनों की अवधि के लिए राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे।

भारत के राष्ट्रपति ने लेखकों और कलाकारों को राष्ट्रपति भवन में रहने तथा राष्ट्रपति भवन के जीवन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 11 दिसम्बर, 2013 को ‘लेखकों और कलाकारों के लिए आवासी योजना’ आरंभ की थी। यह पहल राष्ट्रपति भवन के रमणीय और शांत वातावरण में प्रकृति के निकट रहने की सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित तथा युवा और उदीयमान लेखकों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिससे सर्जनात्मक विचारशीलता प्रेरित हो तथा कलागत भावों का पुन: संचार हो। योजना के अंतर्गत,चुनिंदा लेखकों/कलाकारों के साथ विचार-विमर्श से अध्ययन सत्र,कलाकृतियों की प्रदर्शनी तथा राष्ट्रपति भवन के निवासियों के साथ संवाद जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

श्री जोगेन चौधरी का जीवनवृत्त सूचनार्थ संलग्न है।

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।