राष्ट्रपति जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 01-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें महिला मुक्केबाजी में स्वर्णपदक जीतने के लिए सुश्री मेरी कॉम, एथलेटिक्स में पुरुष चक्का फेंक में रजत पदक जीतने के लिए श्री विकास गोडो, मुक्केबाजी में महिला लाइटवेट (57-60 कि.ग्रा.) मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने के लिए सुश्री एल सरिता देवी, महिला मिडिल वेट (69-75कि.ग्रा) मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने पर सुश्री पूजा रानी,महिला- 29, दो व्यक्ति नौका में नौकायान में कांस्य पदक जीतने पर सुश्री वर्षा गौतम,महिला 29 दो व्यक्ति नौका में नौकायान में कांस्य पदक जीतने पर सुश्री ऐश्वर्या नेदुन चझियान शामिल हैं।
विजेताओं को भेजे गए व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘आपकी उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। पूरा देश इस शानदार उपलब्धि पर खुशी मनाने के लिए आपके और आपके परिवार के साथ है।
मैं आपके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1710 बजे जारी की गई।