सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुंदरेश मेनन ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 18-04-2013

सिंगापुर के मुख्य न्यायधीश, न्यायमूर्ति सुंरदेश मेनन ने आज (18 अप्रैल, 2013) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति मेनन को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विधिवेत्ता पुरस्कार-2013 प्राप्त करने पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सिंगापुर में इंग्लिश कॉमन लॉ पर आधारित समान विधिक प्रणालियां मौजूद हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत दक्षिणपूर्व एशिया तथा उससे आगे के देशों के साथ भारत को पुन: जोड़ने में सिंगापुर की भूमिका से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने कहा कि भारत दोनों देशों की जनता के आपसी मेल-मिलाप को महत्त्वपूर्ण मानता है तथा प्रगाढ़ द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय सहयोग का इच्छुक है।

न्यायमूर्ति मेनन के साथ भारत में सिंगापुर की उच्चायुक्त सुश्री करेन टान, श्री सी.एल. रुआला, संसद सदस्य एवं भारतीय विधिवेत्ता परिषद के उपाध्यक्ष तथा डॉ अदिश सी. अग्रवाल अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय विधिवेत्ता परिषद् भी उपस्थित थे।

यह विज्ञप्ति 1540 बजे जारी की गई