दुर्गा पूजा पर राष्ट्रपति जी का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 01-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने संदेश में कहा है:-
‘‘दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर, मैं भारत एवं विदेश में अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।
देवी दुर्गा शक्ति का अवतार हैं। वह, ईश्वरीय स्त्री शक्ति हैं जो संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना,अस्तित्व तथा परिवर्तनों पर नियंत्रण रखती है। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का महोत्सव है।
यह उत्सव हमें सभी मानव-निर्मित भेद-भावों से ऊपर उठने तथा अपने देश में शांति,खुशी और समृद्धि फैलाने में सहायता प्रदान करे। आइए,हम प्रार्थना करें कि देवी दुर्गा हमें शक्ति,साहस एवं दृढ़ संकल्प प्रदान करें ताकि हम एक न्यायपूर्ण,दयालु और समतापूर्ण समाज की रचना करने के अपने प्रयासों में सफल हो सकें।
आइए, हम सदैव महिलाओं को सर्वोच्च सम्मान और आदर देने का संकल्प लें।’’
यह विज्ञप्ति 1120बजे जारी की गई।