भारत के राष्ट्रपति,15से 17 अप्रैल 2013 के दौरान मणिपुर और सिक्किम की यात्रा पर रहेंगे
राष्ट्रपति भवन : 14-04-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 15 से 17 अप्रैल 2013 के दौरान मणिपुर और सिक्किम की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे|
मणिपुर में राष्ट्रपति 15 अप्रैल 2013 को,इम्फ़ाल में आदिमजाति शिक्षा आश्रम के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे तथा वहाँ एमिटी हाल और अनुसूचित जाति/जनजाति बालिका छात्रावास का उद्घाटन करेंगे तथा कामकाजी महिला छात्रावास और जनजातीय बालक छात्रावास की आधारशिला रखेंगे|
सिक्किम में राष्ट्रपति 16 अप्रैल 2013 को,सोलोफोक,नामची में सिद्धेश्वर धाम का उद्घाटन करेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे| इसी दिन वह यांगांग,दक्षिण सिक्किम में सिक्किम विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे|
राष्ट्रपति 17 अप्रैल 2013 की दोपहर को नई दिल्ली लौटेंगे|
यह विज्ञप्ति 1100 बजे जारी की गई