भारत के राष्ट्रपति ने विशु,रोंगाली बिहु,वैशाखादि,भाग बिहु,पूठान्दु पिराप्पु और नव वर्ष के अवसर पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 12-04-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने विशु,रोंगाली बिहु,वैशाखादि,भाग बिहु,पूठान्दु पिराप्पु और नव वर्ष के अवसर पर अपने संदेश में कहा: `विशु,रोंगाली बिहु,वैशाखादि,भाग बिहु,पूठान्दु पिराप्पु और नव वर्ष के पवन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ| देश के विभिन्न भागों में मनाए जाने वाले ये त्योहार नए वर्ष के शुभागमन का प्रतीक हैं| आइये हम खुशी के इन अवसरों पर देश की समृद्धि और कल्याण के लिए नयी उम्मीद के साथ आगे बढ़ें| मेरी कामना है कि ये त्योहार हमारे लोगों की एकता को और मजबूत करें और हमारे देश की बहुलतावादी विरासत को मजबूती प्रदान करें|` यह
विज्ञप्ति 1920 बजे जारी की गई