राष्ट्रपति जी ने 2014 एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 25-09-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 2014 एशियाई खेलों में पदक विजेताओं को बधाई दी है। ये विजेता हैं, सुश्री दीपिका पाल्लिकल, सुश्री साइना नेहवाल, सुश्री पी.वी. सिंधु, सुश्री पी.सी. तुलसी, सुश्री प्रदन्या गादरे, सुश्री एन सिकि रेड्डी, सुश्री अश्विनी पोनप्पा, सुश्री तन्वी उदय, सुश्री राही सरनोबत, सुश्री अनीसा सय्यद, सुश्री हीना सिद्धू, श्री समरेश जंग, श्री प्रकाश नंजप्पा तथा श्री जीतू राय।

उनको भेजे गए व्यक्तिगत संदेशों में,राष्ट्रपति जी ने उन्हें बधाई दी और उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है जिसने यह सुनिश्चित किया है कि हमारा ध्वज अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊंचा बना रहेगा।

यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।