ईस्टर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति जी का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 26-03-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
‘‘ईस्टर के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों, विशेषकर, अपने ईसाई भाइयों और बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
ईस्टर का पवित्र दिवस मानवता के प्रति यीशु मसीह के असीम प्रेम का निरंतर स्मरण कराता है। यीशु मसीह का पुनर्जीवन पर्व हममें से प्रत्येक को प्रेम, करुणा, त्याग और क्षमा के उनके आदर्शों का अनुकरण करने की प्रेरणा प्रदान करे। हमारे विचारों में घृणा और हिंसा के लिए कोई स्थान न हो । जिस मानवता के प्रति यीशु मसीह अडिग रहे वह हमारा पथ प्रदर्शन करे।’’
यह विज्ञप्ति 1150 बजे जारी की गई।