भारत के राष्ट्रपति ने ब्राजील के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 06-09-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संघीय गणराज्य ब्राजील (07 सितंबर, 2014) के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघीय गणराज्य ब्राजील की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
संघीय गणराज्य ब्राजील की महामहिम राष्ट्रपति सुश्री डिल्मा रौसेफ को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि, ‘आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की सरकार व जनता तथा अपनी ओर से आपको तथा संघीय गणराज्य ब्राजील की सरकार और जनता को बधाई देते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
दो उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और ब्राजील के संबंधों ने कार्यनीतिक साझीदारी के उल्लेखनीय आयाम हासिल किए हैं। यह साझीदारी विस्तृत और व्यापक है तथा इसमें द्विपक्षीय, बहुलपक्षीय और बहुपक्षीय स्तरों पर संवाद का प्रत्येक महत्वपूर्ण हिस्सा शामिल है। दोनों देशों के अन्य मुद्दों के साथ-साथ समावेशी आर्थिक और सामाजिक विकास की विश्व चुनौतियों पर समान विचार हैं।
मैं इस अवसर पर आपके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता तथा ब्राजील की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।