भारत के राष्ट्रपति ने मोहम्मद फज़ल के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 04-09-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गोवा एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री मोहम्मद फज़ल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उनके पुत्र, श्री ़कैसर फज़ल को शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके पिता, श्री मोहम्मद फज़ल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।
श्री फज़ल एक योग्य प्रशासक तथा अर्थशास्त्री थे जिन्होंने गोवा एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में सेवा सहित देश के विकास एवं कल्याण में योगदान दिया है। उन्होंने 1980-85 के दौरान योजना आयोग के सदस्य के रूप में कुशलता से सेवा की। देश उनको उनकी बहुमूल्य सेवाओं तथा सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्टता के लिए उनके प्रयासों के लिए याद रखेगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें तथा अपने परिवार के बाकी सदस्यों को उनसे अवगत कराएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत दे।’’
यह विज्ञप्ति 1915 बजे जारी की गई।