राष्ट्रपति जी ने राजगुरु पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

राष्ट्रपति भवन : 22-03-2013

COMMEMORATIVE भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (22 मार्च, 2013) राष्ट्रपति भवन में श्री शिवराम हरि राजगुरु पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के इतिहास में राजगुरु को सदैव उनके शौर्य के लिए तथा भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए याद किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि इस पावन अवसर पर हम तीन क्रांतिकारियों, भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को याद करते हैं जिन्हें 23 मार्च, 1931 को फांसी दी गई थी। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को इतिहास की पुस्तकों तथा फिल्मों ने अमर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उनसे राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति तथा दायित्व के प्रति संपूर्ण समर्पण के मूल्यों को आत्मसात करें।

इस मौके पर केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्रीमती क्रुपारानी किल्ली तथा संसद सदस्य श्री शिवाजी अधलराव पाटिल मौजूद थे।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई