भारत के राष्ट्रपति ने विंबल्डन पुरुष युगल खिताब जीतने पर सुमित नागाल को बधाई दी है
राष्ट्रपति भवन : 13-07-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने वियतनाम के नाम होवांग लाइ के साथ विंबल्डन पुरुष युगल खिताब जीतने पर श्री सुमित नागाल को बधाई दी है।
राष्ट्रपति जी ने अपने संदेश में कहा है, ‘मुझे अत्यंत खुशी है कि आपने वियतनाम के नाम होवांग लाइ के साथ विंबल्डन पुरुष युगल खिताब जीता है।
इतनी कम उम्र में आपकी इस सफलता पर देश को गर्व है। मुझे विश्वास है कि आपकी यह उपलब्धि हमारे देश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा के स्रोत बनेगी।
मैं आपको इस उपलब्धि पर बधाई तथा आने वाले वर्षों में और अधिक सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई।