भारत के राष्ट्रपति ने गुलाम ई वाहनवती के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 03-09-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत के पूर्व महान्यायवादी गुलाम ई वाहनवती के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनकी पत्नी श्रीमती नफीसा वाहनवती को एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके पति, भारत के पूर्व महान्यायवादी, श्री गुलाम ई वाहनवती ने निधन के बारे में जानकर अत्यधिक दु:ख हुआ है।
श्री वाहनवती ने भारत के महान्यायवादी एवं महाधिवक्ता के रूप में विशिष्ट सेवाएं प्रदान की। मुंबई में अपनी वकालत की शुरुआत करके उन्होंने महत्त्वपूर्ण संवैधानिक मुद्दों से संधित बहुत से मामलों को योग्यता के साथ देखा। उनकी मृत्यु से हमने एक ऐसे अत्यंत सम्माननीय तथा प्रख्यात व्यक्तित्व को खो दिया है जिनकी कानून के क्षेत्र में योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’’
यह विज्ञप्ति 0945 बजे जारी की गई।