राष्ट्रपति जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 19-03-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (19 मार्च, 2013) दिल्ली विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यदि हमारे देश को उच्च विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना है तो उच्च शैक्षणिक मानकों को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास, इनकी प्राप्ति में अपरिहार्य अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की शिक्षा तक पहुंच बनाने के लिए हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि शिक्षा को खासकर देश के सुदूर कोनों में रहने वाली हमारी जनता के और करीब लाया जाए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम नवान्वेषी प्रौद्योगिकियों को अधिक लोगों तक पहुंचाएं और मॉडयूलों में ऐसा परिवर्तन करें जो बेहतर शिक्षा प्रदान कर सके।

राष्ट्रपति ने कहा कि यदि हमें यह तय करना है कि हमारे शिक्षण संस्थानों में कैसी शिक्षा दी जाए तो उसका समय अभी है। उन्होंने कहा हमें अपने विश्वविद्यालयों को विश्व के अगुवा बनने के लिए विकसित करना होगा और इसके लिए अन्य देशों में प्रयोग हो रही बेहतर पद्धतियों का अध्ययन करके उन्हें, अपनी परिस्थितियों के लिए समुचित परिवर्तनों के साथ, अपनाना होगा।

राष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय को सार्थक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में एक और सफल वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी।

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई