राष्ट्रपति के अंगरक्षक को, राष्ट्रपति भवन में रजत तूर्य पताका प्रदान किए जाने संबंधी विशेष प्रदर्शन के लिए पंजीकरण

राष्ट्रपति भवन : 19-03-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक को रजत तूर्य तथा तूर्य पताका प्रदान करेंगे।

इस समारोह का विशेष प्रदर्शन 26 मार्च 2013 को 1945 बजे तथा पूर्ण-सज्जा पूर्वभ्यास 28 मार्च 2013 को 1945 बजे आयोजित होगा।

जो व्यक्ति विशेष प्रदर्शन तथा पूर्ण-सज्जा पूर्वाभ्यास देखने के इच्छुक हैं वे www.presidentofindia.nic.in पर पंजीकरण करा लें क्योंकि केवल सीमित संख्या में पहले आए-पहले पाए के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। यह पंजीकरण 22 मार्च 2013 तक खुला है। किसी भी प्रकार की पूछताछ invitation@rb.nic.in पर मेल भेज कर, की जा सकती है।

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई