भारत के राष्ट्रपति ने नवान्वेषण उत्सव का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 12-03-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (12 मार्च, 2016) राष्ट्रपति भवन में बुनियादी नवान्वेषणों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करके 12-19 मार्च, 2016 तक सप्ताह भर चलने वाले नवान्वेषण उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपसिथत गणमान्यों में डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री, डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला, केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, डॉ. आर.ए. माशेलकर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रो. अनिता गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान शामिल थे।

कुल 65 बुनियादी नवान्वेषण इस प्रदर्शनी का भाग हैं। उत्सव राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सहयोग से राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रहा है।

नवान्वेषण प्रदर्शनी 12-19 मार्च, 2016 तक 1000 से 1700 बजे के बीच जनता के लिए खुली रहेगी। मुगल उद्यान देखने वाले दर्शक भी प्रदर्शनी को देख सकेंगे।

नवान्वेषणों और नवान्वेषकों, जिनकी प्रदर्शित वस्तुएं प्रदर्शनी में दिखाई जा रही हैं, की पृष्ठभूमि जानकारी संलग्न है।


यह विज्ञप्ति 1520 बजे जारी की गई