वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा हो चि मिन्ह सिटी पार्टी कमेटी के सचिव श्री ली थान हई ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 14-03-2013
वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा हो चि मिन्ह सिटी पार्टी कमेटी के सचिव श्री ली थान हई ने आज 14 मार्च, 2013 राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि श्री ली भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा हो चि मिन्ह सिटी पार्टी के किसी भी सचिव की पहली भारत यात्रा है। भारत की जनता वियतनाम की जनता के साहस की तथा भारत के लिए उनकी मैत्री और प्यार की बहुत प्रशंसा करती है। भारत की जनता के दिलों में वियतनाम की खास जगह है।
राष्ट्रपति ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा राष्ट्रपति हो चि मिन्ह और श्रीमती इन्दिरा गांधी तथा प्रधानमंत्री फाम वान डांग जैसे महान नेताओं के बीच निजी मित्रता ने दोनों देशों के समसामयिक रिश्तों की मजबूत आधारशिला रखी है। इसे अनुवर्ती नेतृत्वों ने और अधिक प्रगाढ़ किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि वियतनाम द्वारा आर्थिक और सामाजिक विकास में की गई भारी प्रगति से वे बहुत प्रभावित हुए हैं। वियतनाम, भारत की लुक ईस्ट नीति की धुरी है। भारत न केवल द्विपक्षीय, बल्कि आसियान के ढांचे के तहत भी वियतनाम से अपने संबंधों को मजबूत करने को उच्च प्राथमिकता देता है। दोनों देशों के रिश्ते आपसी विश्वास तथा वैश्विक मामलों पर समान हितों और नजरियों पर आधारित हैं। एशिया के दो ऊर्जस्वी राष्ट्र होने के नाते बहुत संभावनाएं मौजूद है। भारत हमारी रणनीतिक साझीदारी में, खासकर आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा तथा सुरक्षा, वैज्ञानिक तथा तकनीकि और सांस्कृतिक क्षेत्रों में, और अधिक मजबूती तथा मात्रा का समावेश चाहता है।
श्री ली थान हई ने राष्ट्रपति के उद्गारों का उतनी ही गर्मजोशी से उत्तर देते हुए कहा कि वियतनाम की सरकार तथा जनता वर्षों से भारत द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनकी अभारी है। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह भारतीय निवेशकों को हो चि मिन्ह सिटी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करें।
यह विज्ञप्ति 1940 बजे जारी की गई