भारत के राष्ट्रपति ने दिप्तोष मजुमदार के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 10-02-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री दिप्तोष मजुमदार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पत्नी, श्रीमती रिंकु मजुमदार को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे श्री दिप्तोष मजुमदार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।

श्री मजुमदार एक सुप्रसिद्ध पत्रकार थे जिन्होंने प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। उन्हें उनकी इमानदारी, पेशवराना दक्षता तथा समाचारों की गहन छानबीन के लिए तथा सतह के नीचे छिपी बारीकियों को खोज निकालने के लिए जाना जाता था। उनकी मृत्यु से देश ने एक विशिष्ट मीडिया व्यक्तित्व को खो दिया है।

कृपया शोककुल परिवार के सदस्यों से मेरी हार्दिक संवेदना व्यक्त करें। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके परिवार और आपको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत और हिम्मत दें।’

यह विज्ञप्ति 21:20 बजे जारी की गई।