राष्ट्रपति भवन 24/25 मई के दौरान जनता के लिए बंद रहेगा
राष्ट्रपति भवन : 23-05-2014
आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन 24/25 मई, 2014 के दौरान भ्रमण के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, 24 मई, 2014 को चेंज ऑफ गार्द समारोह भी नहीं होगा।
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।